सांबर हिरण पर बदमाश युवकों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, इंसानियत को छोड़ा पीछे
Dec 02, 2020, 19:17 IST
तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद (Mahabubabad) जिले में कुछ युवकों ने बारह सिंगा (सांबर हिरण, Sambar Deer) पर अमानवीयता दिखाई। तालाब के पास पानी पीने आये सांबर के युवकों ने पिछले दो पैर पर कुल्हाडी से हमला किया। घायल बारह सिंगा को वन विभाग के अधिकारी हनमकोंडा (Hanamkonda) स्थित वन विज्ञान केंद्र ले गए और वहां उसका इलाज किया। यह घटना कोत्तागुड़ा मंडल के रेण्यातांडा में घटी। तालाब चिन्नातांडा और रेण्यातांडा के बीच मौजूद है।
Related news
अधिक वीडियो
Advertisement