ड्राइवरों से उगाही करते हुए धराया MVI, देखिए वीडियो
Nov 06, 2020, 20:47 IST
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के ताड़ेपल्लीगुड़ेम में आरटीए अधिकारी बीच सड़क रिश्वेत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर मृत्युंजयराजू के वाहन चालकों से रिश्वत लेने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई की है। परिवहन विभाग के आयुक्त सीता रामांजनेयलू ने ताड़ेपल्लीगुड़ेम बाइपास रोड पर बिना यूनिफार्म के वाहन चालकों से रिश्वत ले रहे एमवीआई मृत्युंजयराज को सस्पेंड करके संबंधित आदेश जारी कर दिया।
Related news
अधिक वीडियो
Advertisement