टीआरएस कार्यकर्ता ने केटीआर को भेंट की पेंटिंग, मंत्री ने लगाया गले
Jan 11, 2021, 20:19 IST
तेलंगाना राष्ट्र समिति के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने अपने प्रिय नेता व राज्य के आईटी एवं नागरिक प्रशासन मंत्री के. तारक रामाराव (KTR) को उनकी एक पेंटिंग भेंट की है। इस पेंटिंग में केटीआर टी-शर्ट पहने हुए दो बच्चों के साथ सड़क पर चल रहे हैं। टीआरएस सोशल मीडिया के एक्टिविस्ट वरुण कुमार ने सोमवार को प्रगतिभवन में केटीआर से भेंट कर उन्हें उनकी ये पेंटिंग भेंट की। अपनी पेंटिंग देखकर केटीआर भावुक हुए और वरुण कुमार को गले लगाकर उन्हें धन्यवाद प्रकट किया।
Related news
अधिक वीडियो
Advertisement