मेदक जिले के जहीराबाद में सरेआम होती रही फायरिंग, एक शख्स घायल
Nov 16, 2020, 20:49 IST
जहीराबाद निवासी कमल किशोर पल्लोड गोविंदपुर के जीडिगड्डतांडा गांव के सर्वे नंबर 104 और 105 में अपनी 31 एकड़ जमीन की मजदूरों से फेंसिंग करवा रहा था। तभी जहीराबाद निवासी अली अकबर और असरद जीडिगड्डातांडा पहुंचे। सर्वे नंबर 109 में अली अकबर की जमीन है, लेकिन कमल किशोर पल्लोड द्वारा फेंसिंग करवाई जा रही जमीन में भी अपनी भूमि होने का हवाला देते हुए अली अकबर और उसके गुर्गे झगड़े पर उतर गए। इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया।
Related news
अधिक वीडियो
Advertisement