अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित, वीडियो में देखिये- अमिताभ ने कैसे जताया डॉक्टरों का आभार ?
मुंबई : एक तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ गयी है। बेटे अभिषेक का परीक्षण अमिताभ के बाद कराया गया तो वो भी कोरोना संक्रमित निकले हैं । जिसके बाद पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया है । अभिषेक बच्चन भी नानावती अस्पताल में भर्ती हैं । वहीं अब इस परिवार के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने वीडियो जारी कर उनका इलाज कर रहे नानावती अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताया है।
#AmitabhBachchan Had Made This Video to Thank The Covid Warriors of Nanavati hospital ♥@SrBachchan get well soon sir...♥ pic.twitter.com/Ax38Ghy9GB
— ༺•°• ཞɨʂհᵛ •°•༻ ➐ 💙 ⟭⟬⁷ ♡ ⟬⟭ ᐯ (@CuteRish_7) July 11, 2020