‘डैडी, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं...पापा बाय’, कोरोना मरीज के आखिरी बोल
Jun 29, 2020, 11:31 IST
हैदराबाद में कोरोना मरीज एक युवक की दिल दहलाने वाली दास्तान सामने आई है। मरीज के परिजनों ने जो कुछ बताया वो तेलंगाना में
सरकारी व्यवस्था की पोल भी खोलती है। 34 साल मरीज ने मरने से पहले अपने परिवार को वीडियो मैसेज करके अपना हाल बताया था। जानिए किन परिस्थितियों में कोरोना मरीज की हैदराबाद के चेस्ट अस्पताल में मौत हुई थी।
Related news
अधिक वीडियो
Advertisement