दिल को छू लेने वाला चीनी बॉर्डर पर तैनात सिपाही का संदेश
Jun 26, 2020, 16:28 IST
चीन के बॉर्डर पर दुश्मन से भिड़ने जा रहे एक भारतीय सिपाही ने देशवासियों के लिए मार्मिक संदेश दिया है। हालांकि सिपाही की पहचान हम नहीं बता सकते। ये जरूर है कि मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है। सिपाही के सुझाव का अगर हम पालन करते हैं तो घर बैठे चीन के दांत खट्टे किये जा सकते हैं। आप भी सुनिए।
अधिक वीडियो
Advertisement