मुंह बाये खड़ा एक और वायरस, जानिए नए चीनी महामारी से कैसे बचें?
Sep 20, 2020, 12:58 IST
कोविड-19 से पूरी दुनिया हलकान है। वहीं चीन में एक और वायरस के खतरे से पूरी मानवता सिहर गई है। इस नये वायरस का नाम नाम बूसेलॉसिस है। अपशिष्ट यान वेस्ट गैस में बैक्टीरिया की मौजूदगी के कारण ये बीमारी पनपती है। सबसे पहले ये जानवरों को अपना शिकार बनाती है। इसके बाद मनुष्यों पर इसका घातक असर देखने को मिलता है।
Related news
अधिक वीडियो
Advertisement