भाजपा विधायक की थाने में पिटाई, फाड़ दिए गए कपड़े, देखिए कैसे गिड़गिड़ा रहे माननीय
खाकी ने खादी को पीट दिया वो भी थाने में, जी हां सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की मानें तो यह बिल्कुल सही वाकया है। मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है। यहां के गौंडा थाने में बुधवार को इगलास से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और उनके कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे। किसी कार्यकर्ता पर दर्ज मुकदमे के विरोध में ये सभी वहां एकत्र हुए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विधायक राजकुमार सहयोगी और एसओ अनुज कुमार के बीच कहासुनी हो गई।
भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन पुलिसकर्मियों ने मिलकर मारा है और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद पुलिस के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया। कस्बा के बाजार बंद हो गए।