वायरल
गुजरात की इस महिला का किकी चैलेंज वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा...
शहर की 55 साल की एक महिला का एक किकी डांस चैंलेज वीडियो गुजरात में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो ऐसे समय चर्चा में है जब कई राज्यों की पुलिस ने लोगों को इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी दी है। किकी डांस चैलेंज सीधे चलते वाहन से बाहर निकलना और कनाडा के रैपर ड्रैक के गीत ‘इन माय फीलिंग’ की धुन पर एक तरफ डांस करने का है।