राष्ट्रीय
क्या आपने देखा है तीन आंखों वाला सांप, अगर नहीं तो देखें यहां
त्रिनेत्र की तरह तीन आंखों वाले एक सांप के फोटो नेटिजनों को ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में तीन आंख वाला एक सांप पाया गया है। उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में वन्यप्राणी विभाग के अधिकारियों ने इस सांप के फोटो अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है, जो अब वयरल हुए हैं। इस फोटो पर 8 हजार से अधिक कमेंट्स और 14 हजार से अधिक शेयर हुए हैं।