समाचार
तिरुमला में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए 30 घंटे का समय
वैकुंठ एकादशी के संदर्भ में तिरुमला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ टूट पड़ी है। श्रद्धालुओं को भगवान बालाजी के दर्शन के लिए 30 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार तड़के उत्तर कपाट को जियरा स्वामी ने खोला।