आंध्र-प्रदेश
YSR की जीवनी पर बनी फिल्म ‘यात्रा’ दुनियाभर के 970 थिएटरों में हुई रिलीज
दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की जीवनी पर आधारित ‘यात्रा’ नामक फिल्म शुक्रवार 8 फरवरी को रिलीज हो रही है। दुनियाभर में यात्रा फिल्म 970 थिएटरों में रीलिज की जा रही है। जबकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 500 थिएटरों में रीलिज होगी।