समाचार
यूपी की खादी को अमेजन दिलाएगा विश्व स्तर पर पहचान, हो गया करार
प्रदेश की खादी को विश्व बाजार में लाने के लिए अमेजन ने करार किया है। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और अमेजन के बीच मंगलवार को होटल ताज में यूपी खादी की मार्केटिंग के लिए करार करने के बाद यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसकी खादी के लिए अमेजन ने यह करार किया है।