राष्ट्रीय राजनीति
कामरेड चारु मजूमदार के शतजयंती सम्मेलन में बताई गयी उनके विचारों की महत्ता
चारु मजूमदार शतजयंती सम्मेलन भव्य रूप से मनाया गया। चारु मजूमदार शतजयंती कमेटी की ओर रविवार को बागलिंगमपल्ली स्थित सुंदरय्या विज्ञान केंद्र में आयोजित किया गया। वक्ताओँ ने ‘भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन में चारु मजूदार की भूमिका’ विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।