समाचार
तीसरे टी-20 मैच पर बारिश का साया बरकरार, अभी तक शुरु नहीं हुआ है खेल
भारत-न्यूजीलैंड के बीच त्रिवेंद्रम में खेले जाने वाले अंतिम टी-20 मैच मैदान गीला होने के कारण निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया है। अभी भी इस रोमांचक और निर्णायक मैच पर जहां बारिश के बादल मंडरा रहे हैं, वहीं मैच को बारिश से बचाने के लिए लोग मंगलवार सुबह से ही पजावनगड़ी गणपति मंदिर में पूजा करवा चुके हैं।