हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले ओवैसी, ‘व्यक्तिगत स्तर पर बिलकुल खिलाफ हूं’

हैदराबाद : दिशा की गैंगरेप व हत्या के मामले में चारों आरोपियों को पुलिस द्वारा मार गिराए जाने की घटना को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर तेलंगाना पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस मुठभेड़ को गलत ठहरा रहे हैं।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस दल के सहयोगी दल AIMIM के प्रमुख व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मुठभेड़ को अनुचित करार देते हुए तेलंगाना सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तरपर वह इस तरह के एनकाउंटर के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि आज की मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच होनी है और यह सब पुलिस की देखरेख में ही हुआ है।
इसे भी पढ़ें :
पति की मौत के बाद धरने पर बैठी पत्नी, कहा-मर जाउंगी पर नहीं होने दूंगी ....
पुलिस कमिश्नर सज्जनार ने बताया हैदराबाद एनकाउंटर का डिटेल
उन्होंने कहा कि संसद में सभी सांसद इस मामले में इंसाफ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अजमल कसाब जैसे आतंकवादियों के मामले स्थगित हो रहे हैं, लेकिन इस मामले में ऐसा क्यों नहीं हुआ, इसका पता लगना जरूरी है। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा मुठभेड़ की जांच की मांग की है।