TSRTC बस किराये में बड़ा इज़ाफा, जानिए कितनी करनी पड़ेंगी जेबें ढीली

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) ने बस किराया और सभी प्रकार के बस पास में बढ़ोत्तरी की है। बढ़ाया गया किराया सोमवार की मध्य रात्रि से लागू की जाएगी।
आपको बता दें कि 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की थी कि हड़ताल समाप्त होने के बाद बस किराये में बढ़ोत्तरी की जाएगी। यह भी कहा गया था कि हर किलोमीटर 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की जाएगी।
सिटी ऑर्डनरी किराये में कम से कम 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। मेट्रो डीलक्स किराये में भी 10 से 15 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। टीएसआरटीसी ने इसी तरह सभी प्रकार के टिकट के दामों में 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
यह भी पढ़ें:
TSRTC Strike: वर्तमान हालात में आरटीसी को रन करना सरकार के लिए असंभव : KCR
इसी क्रम में पल्ले वेलुगु और सेमी एक्सप्रेस बस में कम से कम 10 रुपये बढ़ाया गया है। डीलक्स बस किराये में 20 रुपये व सुपर डीलक्स बस किराये में कम से कम 25 रुपये किराया बढाया गया है। राजधानी, वज्रा, गरुडा व गरुडा प्लस के एसी सेवा बस किराया 35 किराया किया गया है। इसी तरह वेन्नेला एसी स्लीपर बसों के किराये में कम से 70 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।