मणीकोंडा में लिफ्ट की चपेट में आने से बच्चे की मौत

हैदराबाद : रायदुर्गम में मनीकोंडा के पंचवटी कॉलोनी में रोड नंबर 10 पर स्थित टीवीएस लेक व्यू अपार्टमेंट में रविवार को दु्र्घटना घटी। दुर्घटनावश धनुष नामक एक बच्चा खेलते खेलते लिफ्ट की चपेट में आया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की दुर्घटनावश मौत के चलते परिवार में शोक की लहर दौड गई। हैदराबाद की रायदुर्गम पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया। आपको बता दें कि धनुष का परिवार दो महीने पहले अपार्टमेंट में रहने के लिए आया।
इसे भी पढ़ें :
चार घंटों तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम की जान, इस तरह निकाला गया बाहर
हैदराबाद में सिर पर लिफ्ट गिरने से बच्चे की मौत