मुंह में जैसे ही डाला ढ़ाबे का चिकन व रोटी, सामने दिखने लगी मौत..!

हैदराबाद : तेलंगाना में एक व्यक्ति के गले में चिकन का टुकड़ा अटक जाने के कारण मौत हो गई। यह घटना संगारेड्डी जिले के कलहेरु मंडल परिधि के इंदिरानगर तांडा गुरुवार रात को प्रकाश में आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरानगर तांडा निवासी बाबु नायक (39) स्थानीय एक ढाबा में दोस्त और रिश्तेदारों के साथ खाना खाने गये। बाबु नायक ने रोटी के साथ चिकन का टुकड़ा मुंह में डाल लिया। मगर चिकन का टुकड़ा गले में अटक गया। इसके चलते वह सांस नहीं ले सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी मीराबाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया।
एसआई अनिल गौड़ ने बताया कि पहले संदेहास्पद का मामला दर्ज किया गया। मगर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बताया गया कि चिकन का टुकड़ा गले में फंस जाने कारण मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें :
बैंक में सांप के घुसने से मची खलबली, उधर-इधर भागने लगे लोग
स्कूल में सांप के डसने के बाद चिल्लाती रही छात्रा, गुरूजी पढाने में रहे मस्त