निजामाबाद जिले में ऑटो और कार में भिड़ंत, चार लोगों की मौत

निजामाबाद : जिले के जानकमपेट के निकट सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो और कार के बीच भिड़ंत हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। ऑटो और कार के बीच भिड़ंत होने से ऑटो में सवार चार लोगों की इस घटना में मौत हुई। यह घटना निजामाबाद जिले के येडपल्ली मंडल में अलीसागर के निकट घटी। मृतकों की पहचान जानकमपेट के रहनेवालों के रूप में की गई है।
इसे भी पढ़ें :
तेलंगाना में सड़क हादसा, तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, चार जख्मी
तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, तीन जख्मी
मृतकों में दो बहनें गंगामणी और नागमणी हैं। इनके अलावा ऑटो ड्राइवर कल्लेपुरम साई है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल की । बताया जा रहा है तेज रफ्तार इस घटना का कारण है। शेष जानकारी मिलनी है।