पल्ला राजेश्वर रेड्डी बने रैतु समिति के अध्यक्ष, कैबिनेट स्तर का मिलेगा दर्जा

हैदराबाद : मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रदेश रैतु समन्वय समिति के अध्यक्ष पद पर एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ नियुक्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू करने का अधिकारियों को आदेश दिया।
सीएम केसीआर ने कहा कि समन्वय समिति के अन्य सदस्यों की भी शीघ्र नियुक्ती होगी। इस पद को कैबिनेट का दर्जा प्राप्त है। इससे पहले अध्यक्ष पद गुत्ता सुखेंदर रहें। उनके एमएलसी चुन लिये जाने और विधान परिषद अध्यक्ष बनने के बाद यह पद रिक्त रहा।
इसे भी पढ़ें :
हरीश राव ने दिये 150 लोगों को डबल बेड रूम, और दी यह चेतावनी
RTC JAC एक कदम पीछे हटी है, अब सरकार को शीघ्र ही चर्चा करनी चाहिए : मल्लु रवि
इस रिक्त स्थान पर मुख्यमंत्री ने पल्ला राजेश्वर को नियुक्त करने का निर्णय लिया। आपको बता दें कि किसानों से जुड़ी समस्या और समाधान को लेकर सीएम केसीआर वरिष्ठ स्तर पर शीघ्र ही समीक्षा करेंगे।