हैदराबाद : आज टीएसआरटीसी कर्मचारियों का ‘सकला जनुला समरभेरी’

हैदराबाद : टीएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल के अंतर्गत आज बुधवार को 'सकल जनुला समरभेरी' जनसभा का आरटीसी जेएसी के नेतृत्व में आयोजन किया जा रहा है। सभा के आयोजन को लेकर सरूरनगर के मैदान पर तैयारियां की जा रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने मैदान की बजाय स्टेडियम में सभा का आयोजन करने के निर्देश दिये। इसलिए बुधवार को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक 'सकल जनुला समरभेरी' का आयोजन किया जा रहा है।
टीएसआरटीसी के भुगतान को लेकर सरकार के घिरने के बाद हड़ताल कर रहे है कर्मचारियों में उमंग की लहर दौड गई। इससे बीते दो दिनों से आंदोलन को कर्मचारियों ने तेज बनाया। मंगलवार को राज्य के सभी बस डिपो के निकट कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस आंदोलन को बीड़ी कर्मचारियों ने समर्थन दिया।
इसे भी पढ़ें :
TSRTC Strike : हाईकोर्ट की KCR सरकार को फटकार, पूछा- बकाया राशि का भुगतान क्यों नहीं किया ?
TSRTC Strike: हड़ताल पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बकाया राशि पर सरकार से मांगा विवरण
नलगोंडा में आरटीसी कर्मचारियों के आंदोलन को अध्यापक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी नरसा रेड्डी ने समर्थन दिया। कंडक्टर नीरजा की आत्महत्या की घटना के विरोध में सत्तुपल्ली में बंद का आयोजन किया गया था। आरटीसी की बसें डिपो तक ही सीमित रह गई।