तेलंगाना में म्युनिसिपल चुनाव के लिए हाईकोर्ट का ग्रीन सिग्नल, सरकार को मिली राहत

हैदराबाद : हाईकोर्ट ने तेलंगाना में म्युनिसिपल चुनाव के लिए ग्रीन सिग्नल दे दी है। म्युनिसिपल वार्ड्स के विभाजन और आरक्षणों के संबंध में कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं।
गत कुछ महीनों से इन याचिकाओं पर तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।हाल में म्युनिसिपल चुनाव को लेकर दाखिल हुई सभी याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
इसे भी पढ़ें :
TSRTC Strike: कर्मचारियों को वेतन देने के लिए नहीं हैं रकम, सुनवाई स्थगित
TSRTC Strike: मंत्री पुव्वाड़ा अजय कुमार ने किया वीडियो कांफ्रेंस, अधिकारियों को दिये ये निर्देश
इस मौके पर कोर्ट ने कहा कि वह चुनाव प्रक्रिया में हस्ताक्षेप नहीं करेगी। इससे म्युनिसिपल चुनाव आयोजन के संबंध में तेलंगाना सरकार को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है।