किराए के ड्राइवर ने यात्री के पैर पर चढ़ाई बस, हुआ ये हाल

नलगोंडा : टीएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल का लोगों पर खासा असर देखने को मिल रहा है। ड्यूटी पर हाजिर नहीं होने से सरकार अस्थाई कर्मचारियों से बसें चला रही हैं, लेकिन उनमें अनुभव की कमी के कारण कई जगह दुर्घटनाएं घट रही हैं।
इससे लोग बसों में सवार होने से कतरा रहे हैं। सोमवार सुबह हैदराबाद के कुक्कटपल्ली में दो बसें आपस में भिड़ीं, लेकिन सौभाग्यवश हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे। नलगोंडा जिले के हरिया बस स्टैंड में घटी एक अन्य घटना में किराए के बस चालक ने लापरवाही से एक यात्री के पैर पर बस चढ़ा दी।
इसे भी पढ़ें :
हैदराबाद में भिड़ी RTC की दो बसें, यात्रियों ने कर दी ड्राइवर की पिटाई
अनुमुला मंडल निवासी चंद्रकांत किराए की बस चढ़कर हलिया बस स्टैंड पहुंचा। वह बस से उतर ही रहा था कि ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ाया तो चंद्रकांत गिर गया और उसके पैर पर बस का पिछला टायर चढ़ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चंद्रकांत को साथी यात्रियों ने एंबुलेन्स से अस्पताल भेज दिया। यात्रियों का कहना था कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है।