सानिया मिर्जा की बहन के दूसरे पति बनेंगे अजहर के बेटे असद

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद की शादी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन आनम से तय हुई है।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में इनकी शादी को लेकर आ रही खबरों को सही साबित करते हुए सानिया मिर्जा ने दोनों की शादी तय होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह शादी दिसंबर में होगी। रविवार रात दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सानिया ने असद-आनम की शादी का जिक्र किया था।
तीन साल पहले हैदराबाद के कारोबारी अकबर रशीद से निकाह कर चुकी आनम ने बाद में अकबर को गुडबाय कह दिया था और हाल ही में अकबर से तलाक भी ले लिया है। परंतु अकबर से दूर रहने के दौरान असद से हुई दोस्ती प्यार में बदल गई।
इसे भी पढ़ें :
क्या सानिया मिर्जा के घर फिर बजेगी शहनाई, इस मशहूर क्रिकेटर का बेटा बनेगा दूल्हा
शोएब मलिक के रिटायरमेंट पर इमोशनल हुईं सानिया मिर्जा, लिखा ये मैसेज
यह बात जब दोनों परिवारों के सामने आई तो उन्होंने दोनों की निकाह करने का फैसला किया और इसी के तहत असद-आनम की शादी दिसंबर में तय हुई है।