हैदराबाद में GVK और EMRI पार्किंग स्थल पर लगी आग, 50 सरकारी एंबुलेंस जलकर खाक

हैदराबाद : GVK- EMRI पार्किंग स्थल पर आग लगने से लगभग 50 सरकारी एंबुलेंस जलकर खाक हो गये। यह घटना सोमवार को दोपहर 1 बजे हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हैदराबाद में जीडीमेट्ला फायर स्टेशन के एसएफओ सुभाष रेड्डी ने बताया कि सोमवार को दोपहर 1 बजे उन्हें GVK-EMRI पार्किंग स्थल पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय पर घटनास्थल पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में लगभग 50 सरकारी एंबुलेंस गाडियां जो उपयोग में नहीं थी, वे आग में जलकर खाक हुई।
इसे भी पढ़ें:
निजामाबाद रेलवे प्लेटफॉर्म पर अग्नि दुर्घटना, कोई हताहत नहीं
चारमीनार के ऊपरी हिस्से का टुकड़ा नीचे गिरा, कोई हताहत नहीं
पुलिस आग लगने की घटना के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस ने बताया कि आग दोपहर में अचानक लग गई। शुरुआत में पार्किंग स्थल पर हल्का धुंआ उठ रहा था। यह बाद में तेज लपटों में बदल गया। घटना की सूचना दलकल विभाग को दी गई। उन्होंने आग पर काबू पा लिया।