तेलंगाना के इन 40 विधायकों की संपत्ति में भारी इजाफा, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

हैदराबाद : तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) क 40 विधायकों को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस भेजे गए हैं। बताया जाता है कि आयकर विभाग ने टीआरएस के विधायकों द्वारा 2014 में चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे और 2019 के चुनाव के दौरान सौंपे गए हलफनामे में दर्शायी गई संपत्ति के अध्ययन के बाद ये नोटिस जारी किए हैं।
यह भी खबर है कि आयकर विभाग ने केवल उन्हीं विधायकों को नोटिस भेजा है, जिनकी संपत्ति पिछले चार से पांच वर्षों में 10 गुना से अधिक की बढ़ी है। नोटिस में आयकर विभाग ने इन सभी विधायकों से उनके आय स्रोत बताते हुए रिटर्न दाखिल करने को कहा है। आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद सभी विधायकों के अपने चार्टेड अकाउंटेट्स की सलाह लेने में लगे हुए हैं।