KCR सरकार का फैसला, अब SIT करेगी डाटा चोरी मामले की जांच

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार ने डाटा चोरी मामले की जांच को लेकर सनसनीखेज फैसला लिया है। केसीआर सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सिट (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) गठित कर संबंधित आदेश जारी कर दिया है। साथ ही जांच अधिकारियों को इस मामले में अब तक की जांच से संबंधित रिपोर्ट सिट के हवाले करने के निर्देश दे दिए हैं।
सीट की टीम में साइबर क्राइम डीसीपी रोहिणी, कामारेड्डी की पुलिस अधीक्षक श्वेता रेड्डी, डीएसपी रवि कुमार, एसीपी श्रीनिवास सहित दो अन्य इंस्पेक्टर होंगे। संयुक्त पुलिस कमिशनरेटों की परिधि में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट सिट को सौंपी जाएगी। डीजीपी कार्यालय में ही सिट के लिए विशेष चैंबर आवंटित किए जाने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें :
आईटी ग्रिड्स घोटाला मामले में महत्वपूर्ण सबूत मिले : सज्जनार
इससे पहले साइबराबाद पुलिस आयुक्त सज्जनार ने बताया था कि आईटी ग्रिड्स के खिलाफ शिकायत करने वाले लोकेश्वर रेड्डी को डराने-धमकाने वाले आध्र प्रदेश पुलिस के खिलाफ कूकटपल्ली थाने में आईपीसी की धारा 448 और 506 सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया है।