पासपोर्ट रद्द किए जा चुके लोगों को क्यों न चुनाव लड़ने से रोका जाए? ओवैसी

हैदराबाद : अपनी पत्नी को छोड़ने वाले 45 अनिवासी भारतीयों के पासपोर्ट सरकार द्वारा रद्द किए जाने का हवाला देते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने से भी क्यों नहीं रोक दिया जाए?
ओवैसी ने अनिवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद्द करने की एक खबर को टैग करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्यों केवल पासपोर्ट रद्द किए जाएं? उन्हें क्यों नहीं चुनाव लड़ने से रोका जाए? क्यों नहीं उन्हें संवैधानिक पद पर आसीन होने से रोका जाए?''
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि मामले को देखने वाले इंटीग्रेटेड नोडल एजेंसी ने एनआरआई विवाह के मामलों में फरार पतियों के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया है और विदेश मंत्रालय ने 45 पासपोर्ट जब्त किए हैं।
इसे भी पढ़ें :
ओवैसी ने बाबू को आइना दिखाते हुए किया सवाल, अब क्यों कर रहे सेक्युलरिज्म का नाटक