कार और लॉरी में हुई भीड़ंत, दो मरे

कामारेड्डी (तेलंगाना) : तेलंगाना में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के मदनूर मंडल के सीमांत क्षेत्र 161 राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और लॉरी के बीच भीषण भीड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें:
कार-लॉरी की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत
नेलकोंडापल्ली में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
मृतकों की पहचान हैदराबाद के गच्चीबावली निवासी के रूप में की गई है। मगर नामों का पता नहीं चल पाया है। ये लोग शिरडी जाकर लौट आ रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।