उत्तम रेड्डी का सवाल, 24 लोगों के मरने के बाद क्या नहीं आ रही शर्म ?

हैदराबाद : तेलंगाना पीसीसी मुखिया उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने आरटीसी कर्मचारियों के खिलाफ झूठा हलफनामा अदालत में पेश किया है। उन्होंने अदालत में झूठा हलफनामा पेश करनेवाले सुनील शर्मा को सेवा से निलंबित करने की मांग की है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस या आरटीसी संगठन सरकार को गिराने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस लोकतंत्र प्रणाली के अंतर्गत संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को गिराने के पर्याप्त सबूत हैं तो सरकार ऐसा करनेवालों को जेल भेज सकती है।
टीपीसीसी मुखिया उत्तम कुमार रेड्डी ने याद दिलाया कि वर्ष 2018 के चुनाव कांग्रेस सत्तारूढ़ होती तो आरटीसी का सरकार में विलीन करने की बात कही गई थी। उन्होंने कर्मचारियों का सितंबर महीने का वेतन देने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें :
पुलिस ने अश्वत्थामा रेड्डी का तोड़ा अनशन, कई नेता गिरफ्तार
TSRTC Strike : ड्राइवर ने स्वयं के शरीर पर पेट्रोल छिड़का, आग लगाने का किया प्रयास
टीपीसीसी मुखिया ने सवाल किया कि आरटीसी हड़ताल के दौरान 24 लोगों के मरने के बाद भी सीएम का अहंकार नहीं टूटा। उन्होंने इस महीने की 19 तारीख को होनेवाले सड़क बंद आंदोलन में कांग्रेसियों को बड़े पैमाने पर शामिल होने की अपील की है।