किसी ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की तो उस पर केस कर दूंगा - सोयम बापूराव

आदिलाबाद : बीजेपी के सांसद सोयम बापूराव ने मंगलवार को सनसनीखेज टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर किसी ने उनके बारे में मनमानी बातें कही तो वे उस पर अट्रॉसिटी केस दर्ज करा देंगे।
स्थानीय संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यूरेनियम परियोजना पूर्व वनमंत्री जोगु रामन्ना की गलती है तो उन्हें जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
सोयम बापूराव ने टीआरएस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि नक्सली क्षेत्रों की निधि से ही उन्होंने अपने खेतों की सड़कों का निर्माण किया है।
इसे भी पढ़ें :
नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज, आज होगी निर्वाचन आयोग की महत्वपूर्ण बैठक
TSRTC Strike : 3 से 4 हजार मार्गों पर निजी वाहनों को परमिट देने की तैयारी में सरकार
उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी दस हजार में बिकने वाले नहीं है। आदिवासियों का संघर्ष तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि केसीआर सरकार तेलंगाना राज्य को कुलीन वर्ग के हाथों में नहीं दे देती। आदिवासियों ने ये कसम खाई है और वे इसे पूरा करके दम लेंगे।
सांसद ने कहा कि सिर्फ दस हजार देने की बात नहीं है, महाराष्ट्र के अप्रवासियों को एसटी सूची से हटाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मैं सिर्फ एक बार आवाज दे दूं तो एसपी आफिस व कलेक्टर आफिस का नामोनिशान मिट जाएगा।