KCR की जिलाधीशों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) जिलाधीशों के साथ बैठक करेंगे। प्रगति भवन में सुबह 11.30 बजे बैठक आरंभ होगी। इस बैठक में सभी मंत्री भी भाग लेंगे।
आपको बता दें कि केसीआर ने नया राजस्व कानून ले आने का फैसला लिया है। इसके चलते क्षेत्रीय स्तर पर भू प्रशासन को देखने वाले जिलाधीशों की राय लेने के लिए इस बैठक को आयोजित किया जा रहा है। साथ ही सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, किसान और जनता के लिये बेहतरीन सेवा उपलब्ध करवाने आदि विषयों पर इस बैठक में समीक्षा की जाएगी।
इसके अलावा नया पंचायतराज कानून, नई नगरपालिका कानून और ग्राम पंचायतों तथा नगरपालिकाओं में शीघ्र ही लागू होने वाली 60 दिवसीय कार्य योजना पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। पता चला है कि यह बैठक दो दिन तक चलने वाली है। ताकि अहम फैसले लिये जा सके।
इसे भी पढ़ें :
KTR ने जेपी नड्डा को बताया ‘झूठ का अड्डा’, कहा-103 सीटों पर जब्त हुई थी BJP की जमानत
जेपी नड्डा का हैदराबाद में जोरदार स्वागत, बड़ी संख्या में उमड़े भाजपा कार्यकर्ता