मुख्यमंत्री KCR ने किये यादार्दी श्री नरसिम्हा स्वामीे के दर्शन, इनका भी किया निरीक्षण

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शनिवार को यादाद्री का दौरा किया। केसीआर ने सड़क मार्ग से यादाद्री पहुंचे।
इस अवसर पर मंदिर के वेद पंडितों ने केसीआर का भव्य स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान श्री लक्ष्मीनरसिम्हा स्वामी के दर्शन किये और विशेष पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री जगदीश रेड्डी, इंद्रकरण रेड्डी और अन्य उपस्थित थे। इसके बाद केसीआर ने यादाद्री के आसपास निर्मित किये जा रहे रिंग रोड का निरीक्षण किया।
साथ ही प्रेसिडेंशियल सूट्स और टेंपल सिटी के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। केसीआर ने निर्माण कार्य में तेजी ले आने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसे भी पढ़ें :
गोडसे की औलाद मौजूद है और कोई भी मुझे गोली मार सकता है: असदुद्दीन ओवैसी
तिरंगा यात्रा रोके जाने पर भड़के राजा सिंह, बोले-क्या हैदराबाद का पुराना शहर पाकिस्तान में है?