तेलंगाना चुनाव 2018 : दूसरी सूची में नाम नहीं होने से नाराज भाजपा नेताओं ने की तोड़फोड़

हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। हालांकि सूची जारी होने के तुरंत बाद पार्टी में आंतरिक मतभेद भड़क गए। सूची में अपने नाम नहीं होने से नाराज कई नेताओं ने खुलेआम एक-दूसरे की आलोचना करते हुए पार्टी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया।
पूर्व विधायक येंडला लक्ष्मीनारायण और नारायण गुप्ता दोनों निजामाबाद अर्बन से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन टिकट इस बार भी येंडला लक्ष्मीनारायण को आवंटित किए जाने से गुप्ता के समर्थक भड़क गए और निजामाबाद भाजपा कार्यालय पहुंच कर वहां जमकर तोड़फोड़ की और लक्ष्मीनारायण के खिलाफ नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें :
तेलंगाना BJP ने हैदराबाद में उतारे दो मुस्लिम उम्मीदवार, देखें पूरी सूची
उसी तरह से हैदराबाद के सीमांत शेरिलिंगमपल्ली से भाजपा की टिकट स्थानीय नेता योगानंद को आवंटित किए जाने पर पार्टी के प्रवक्त नरेश अपना विरोध व्यक्त करते हुए समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय के सामने धरने पर उतर गए। नरेश शेरिलिंगमपल्ली की टिकट उन्हें ही आवंटित किए जाने की मांग कर रहे हैं।