भट्टी की गदर से अपील, प्रजा सरकार स्थापित करने के लिए मांगा सहयोग

हैदराबाद : जन नाट्य मंडली के संस्थापक, लोक गायक, गीतकार, और कलाकार गदर ने तेलंगाना कांग्रेस प्रचार कमेटी के चेयरमैन मल्लु भट्टी विक्रमार्क से मुलाकात की। गदर शनिवार को सुबह भट्टी विक्रमार्क के निवास पर गये और बहुत देर तक वर्तमान राजनीति पर बातचीत की।
इस मुलाकात के दौरान विक्रमार्क ने गदर से कहा कि तेलंगाना को लोगों की बलिदान से हासिल किया गया है। लोगों की बलिदान से हासिल किये गये तेलंगाना में सामान्य लोगों को उसके फल नहीं मिल रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए गदर जैसे कवि और कलाकार आगे आये और सहयोग करें।
यह भी पढ़ें:
तेलंगाना चुनाव : KCR को हराने के लिए गदर और KTR से टक्कर के लिए विमलक्का मैदान में
आईटी के छापे केंद्र और राज्य सरकार के षड्यंत्र की देन: रेवंत रेड्डी
साथ ही विक्रमार्क ने गदर से कहा कि तेलंगाना के लोगों की सम्मान के लिए प्रजा सरकार गठित करने के लिए सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि जिस आशय और लक्ष्य के लिए तेलंगाना को हासिल किया गया है। टीआरएस के शासनकाल में वो लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। तेलंगाना के प्रजा सरकार को स्थापित करने की आज अति आवश्यक है।
उन्होंने गदर से कहा कि "पोडुस्तुन्ना पोद्दुमीदा नडुस्तुन्ना कालमा पोरु तेलंगानमा..." गीत का लक्ष्य आपको सहयोग से ही पूरा होगा। सहयोग के लिए आगे आये।