दिव्यांगों को मिलेगा 3000 रु. प्रति माह पेंशन, YS जगन मोहन का वादा
Dec 03, 2018, 17:52 IST

श्रीकाकुलम: बुराडा से YSRCP सुप्रीमो वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने आज अपनी प्रजा संकल्प यात्रा शुरू की। यात्रा के 311वें दिन दर्जनों दिव्यांगों ने जगन मोहन से मुलाकात की। वाई एस जगन मोहन ने इनसे बड़े प्यार से बात की। साथ ही भरोसा दिलाया कि YSRCP की सरकार बनने पर इन्हें हर महीने 3000 रुपए पेंशन दिया जाएगा। विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजन बड़ी उम्मीदें लेकर जगन मोहन के पास आए थे। मुलाकात के बाद इनके चेहरे पर संतोष का भाव नजर आया।
Related news
Advertisement