जगन मोहन की सलामती को लेकर इस तरह भावुक हुए बुजुर्ग
Nov 15, 2018, 17:43 IST

प्रजा संकल्प यात्रा के 298 वें दिन विजयनगरम जिले में भावुक नजारा देखने को मिला। जब इलाके के एक बुजुर्ग वाई एस जगन को अपनी बांहों में भरकर रोते नजर आए। बुजुर्ग जगन मोहन को अपना पोता बता रहे थे। साथ ही जगन मोहन पर हाल में हुए हमले से बेहद आहत नजर आए। जगन मोहन रेड्डी ने भी बुजुर्ग का पूरा सम्मान किया और उन्हें ताता कहकर बुलाते रहे। वाई एस जगन ने बुजुर्ग को दिलासा दिया कि उनके पोते को कुो कुछ नहीं होगा। वाई एस जगन के प्रति लोगों का प्यार प्रजा संकल्प यात्रा के दौरान देखते बनता है।
Related news
Advertisement