एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिव्या रेड्डी का दबदबा, भारत को दिलाए दो मेडल

हैदराबाद : एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तेलंगाना की महिला एथलीट दिव्या रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो मेडल अपने नाम किए।
मलेशिया के सारावाक में अयोजित एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिव्या रेड्डी ने 800 मीटर वर्ग की रेस में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 400 मीटर वर्ग की रेस में वह तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक जीता।
दिव्या रेड्डी ने 800 मीटर फाइनल रेस 2 मिनट 53.64 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता, दूसरे स्थान पर मलेशिया की गो लेउंग यिन रहीं, जिन्होंने 2 मिनट 54.15 सेकंड में यह रेस पूरी की। भारत की ही अमिता केनगांकर ने 2 मिनट 54.73 सेकंड के कांस्य पदक जीता।
यह भी पढ़ें :
इस वजह से साइना नेहवाल ने पीबीएल से लिया नाम वापस
ऐसी थी ध्यानचंद की देशभक्ति, हिटलर का भी ठुकरा दिया था बहुत बड़ा ऑफर