TRS विधायक का बड़ा ऐलान, कहा-सांसद अरविंद के दोबारा जीतने पर ले लूंगा राजनीतिक संन्यास

निजामाबाद : जिले के बोधन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक शकील ने कहा है कि निजामाबाद के सांसद धर्मपुरी अरविंद के दोबारा चुनाव जीतने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
उन्होंने कहा कि फर्जी पासपोर्ट जारी करने के मामले में धर्मपुरी अरविंद बिना किसी जानकारी के बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट जारी करने का अधिकार केंद्र के अधीन होता है और सांसद अरविंद बिना किसी न्यूनतम जानकारी के सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करना दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने पूछा कि अगर एक मकान के नंबर पर 32 पासपोर्ट जारी किए जा रहे थे तब केंद्र सरकार क्या कर रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण ही फर्जी पासपोर्ड जारी हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति तेलंगाना में नहीं चलेगी।
इसे भी पढ़ें :
बोधन फेक पासपोर्ट केस : मामले में अब तक कुल 8 लोग गिरफ्तार, कमिश्नर ने बताई ये बातें