तेलंगाना में बनेगी और एक रेलवे लाइन, सरकार ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव

हैदराबाद : तेलंगाना में और एक रेलवे लाइन बनने का सपना पूरा होने जा रहा है। सरकार ने इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। हालांकि पटानचेरुवु और मेदक के बीच दक्षिण मध्य रेलवे ने सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। इस प्रॉजेक्ट की लागत 1,764 करोड़ रुपये हैं।
तेलंगाना सरकार पटानचेरुवु-मेदक के बीच रेलवे लाइन के लिए केंद्र पर दबाव बनाती है तो योजना पूरी हो सकती है। केंद्र प्रॉजेक्ट की लागत का आधा खर्च वहन करती है तो नये प्रॉजेक्ट की पहल हो सकती है। लंबे समय से बन रही मनोहराबाद-पेद्दापल्ली रेलवे लाइन का काम पूरा होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :
तेलंगाना में बनेगा एक और नया मंडल, सीएम केसीआर ने लिया निर्णय
आपको बता दें कि रेलवे बजट के समय दो तरह के बुक होते हैं। फाइनल हुये प्रॉजेक्ट को पिंक बुक में और तात्कालिक तौर पर बने प्रॉजेक्ट का विवरण ब्लू बुक में होता है। पिंक बुक में शामिल प्रॉजेक्ट को पूरा करने में विलंब होता है तो भी पूरा किया जाता है। ब्लू बुक में शामिल प्रॉजेक्ट रेलवे बोर्ड के निर्णय पर आधारित होता है। फिलहाल पटानचेरुवु और मेदक के बीच रेलवे लाइन यानी 95 किमी की लाइन ब्लु बुक में है। अगले बजट में यह प्रॉजेक्ट पिंक बुक में शामिल होगा।