एमएलसी कविता का भाजपा को तीख़ा सवाल, हैदराबाद के विकास में क्या दिया योगदान

कुछ नेता पर्यटक को तौर पर हैदराबाद आकर करते हैं बेतुकी बातें
भाजपा युवा नेता ने मनोभावनाओं को भड़कानेवाला दिया बयान
हैदराबाद : एमएलसी कविता (MLC K Kavitha) ने जीएचएमसी चुनाव 2020 (GHMC Elections 2020)के प्रचार अभियान के दौरान भाजपा (BJP)को चुनौती देते हुये कहा कि हैदराबाद (Hyderabad) के विकास में भाजपा ने क्या योगदान दिया है। बेंगलुरु (Bengaluru) से आए एक नेता ने कहा कि हैदराबाद की हालत में पिछले छह साल क्या बदलाव हुआ है। लोगों जीवनस्तर में कहां तक सुधार हुआ है। इस पर एमएलसी ने कहा कि देश के अन्य महानगरों के मुकाबले जरूरी सभी सुविधाएं हैदराबाद में उपलब्ध हैं।
एमएलसी ने कहा कि देश के अन्य महानगरों से भी अधिक अमेजन (Amazon) और गुगल (Google) जैसी दिग्गज कंपनियों को हैदराबाद निवेश के लिए रूचि बढ़ा रहा है। टीआरएस (TRS) के नेतृत्व में बनी सरकार ने हैदराबाद में काफी बदलाव लाये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नेता अन्य राज्यों से पर्यटक के तौर पर आते हैं और बेतुकी बातें कर लोगों को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से आए एक युवा नेता ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। उसने कहा कि वह हैदराबाद में बदलाव लाएगा, तेलंगाना में बदलाव लाएगा, दक्षिण भारत में बदलाव लाएगा।
कविता ने कहा कि शायद उस युवा नेता अभी मालूम नहीं हुआ या दिखा नहीं कि टीआरएस ने हैदराबाद की स्थिति में काफी बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद आए भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने लोगों की मनोभावनाओं को भड़कानेवाला बयान दिया है। एमएलसी ने कहा कि पिछले छह साल में हैदराबाद में 24सौ घंटे बिजला और पीने का पानी उपलब्ध किया जा रहा है। उन्होंने दोहराया कि अमेजन जैसी दिग्गज कंपनी ने हैदराबाद में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यह केवल टीआरएस के नेतृत्व में बनी सरकार की वजह से हो रहा है। इन बातों के बारे में लोगों को जानकारी देने की बजाय भाजपा युवा मोर्चा के नेता विकास की राह से युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
The gentleman from Bengaluru should understand that we belong to the city which respects every culture & lifestyle. I challenge BJP leaders to tell people what have they done for Hyderabad: TRS leader K Kavitha https://t.co/B9cvNaWjEJ pic.twitter.com/OVUqgSVZOf
— ANI (@ANI) November 23, 2020
इसे भी पढ़ें :
दिल्ली की तर्ज पर हैदराबाद में होगी मुफ्त पेयजलापूर्ति : केसीआर
विधायक कविता ने कहा कि बेंगलुरु से आए नेता ने कभी जमाने में घटी रजाकारों की घटना के बारे में लोगों को बता रहे हैं। कविता ने कहा कि भाजपा नेता बेतुके बयान दे रहे हैं। राजनीतिक लाभ के लिए कही जानेवाली बातों में युवाओं को नहीं आने की अपील की है। हैदराबाद में विकास की गति को ध्यान में रखकर युवा मतदान करें।