139 कॉलेजों को हाईकोर्ट ने दिया शोकॉज नोटिस, ये है पूरा मामला

तेलंगाना हाई कोर्ट ने दिया कॉलेजों को नोटिस
लॉकडाउन में वेतन का भुगतान न करने का है आरोप
हैदराबाद: तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य के कई कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। 139 कॉलेजों को जारी किए गए शो-कॉज नोटिस। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया गया है कि कॉलेज के मालिक वेतन नहीं दे रहे हैं।
याचिका बालकृष्ण रेड्डी नाम के एक व्यक्ति ने दायर की है। याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि लॉकडाउन के समय वेतन का भुगतान नहीं किया गया था। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि ये कॉलेज अनुच्छेद 226 के अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं।
उन पर तेलंगाना शैक्षिक अधिनियम 1982, संविधान के अनुच्छेद 21 और 23 में निहित अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। याचिका पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने वेतन न देने पर कॉलेजों को नोटिस जारी किया।
इसे भी पढ़ें :
दुब्बाका उपचुनाव का शेड्यूल जारी, तैयारी में जुटे राजनीतिक दल
यह एक ज्ञात तथ्य है कि कोरोना वायरस के कारण कॉलेज और स्कूल पहले से ही बंद हैं। इसके साथ ही कई कॉलेज बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। हालांकि कुछ ने आरोप लगाया कि कक्षाएं चलाने पर भी कॉलेज के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।