जीएचएमसी चुनाव : नामांकन पेश करने की खत्म हुई अवधि

टीआरएस से 26 सिटिंग कॉरपोरेटर की बजाय अन्य कॉरपोरेटर
भाजपा के 129 उम्मीदवारों के नाम घोषित
हैदराबाद : जीएचएमसी चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पेश करने का समय खत्म हो गया है। प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख और समय होने से बड़े पैमाने पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये।
टीआरएस से 26 सिटिंग कॉरपोरेटर की बजाय अन्य कॉरपोरेटर को, भाजपा ने 129 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं। कांग्रेस ने 69 डिवीजनों में अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किये हैं। कल, यानी शनिवार, 21 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। परसो, यानी रविवार को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें :
GHMC Elections 2020 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, यह है प्रत्याशी
बंडी संजय - केसीआर की लड़ाई से पुराने शहर में बड़ा तनाव, भाजपा नेता ने दी ये चुनौती
जीएचएमसी चुनाव 2020 के चलते तेलंगाना की राजधानी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन दर्ज करने की शुक्रवार, 20 तारीख अंतिम होने से मुख्य पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची बनाने में कवायद तेज की। दूसरी ओर, कांग्रेस और भाजपा जीत के लिए व्यूह रच रही हैं। अन्य पार्टियों के जिन नेताओं को टिकट नहीं मिले उन्हें अपने-अपने खेमें शामिल करने का प्रयास कर रही हैं।