जब शराब के नशे में धुत्त लड़की ने पुलिस के सामने उतारने शुरू कर दिये कपड़े, जानिए पूरा मामला

हैदराबाद : शराब के नशे में धुत एक युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। नगर की जुबलीहिल्स पुलिस के मुताबिक रहमतनगर की रहने वाली एक युवती (30) बुधवार दोपहर को भरत नाम के युवक को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है।
इससे भरत ने तुरंत कुक्कटपल्ली पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस ने युवती के फोन को ट्रैक कर उसके कृष्णकांत पार्क के पास होने का पता लगाया और तुरंत इसकी खबर जुबलीहिल्स पुलिस को दी। जुबलीहिल्स पुलिस कृष्णकांत पार्क पहुंची तो स्थानीय लोगों से पता चला की युवती आधे घंटे पहले एक ऑटो में सवार होकर चली गई। ऑटो नंबर के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात करीब 8 बजे युवती के बंजाराहिल्स के रहमतनगर में होने का पता लगाया।
पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए जब आउट पोस्ट ले जाने की कोशिश की तो शराब के नशे में धुत युवती ने पुलिस के सामने ही कपड़े उतार कर बीच सड़क पर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने दो महिलाओं की मदद से युवती को समझाया और बाद में भरत को मौके पर बुलाया। पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें : मटन खा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्या आप को इस बात का इल्म है, अगर नहीं तो पढें पूरी खबर