अब्बा की कब्र पर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, क्रिकेट की खातिर जनाजे में नहीं हो सके थे शामिल

मुंबई : टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैदराबाद पहुंचने के बाद सीधे अपने पिता के कब्र पर गए और फातिया पढ़ा। इस दौरान सिराज बेहद भावुक नजर आ रहे थे। बता दे कि जब सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे उसी दरम्यान उनके पिता का इंतकाल हो गया। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और अब्बा के जनाजे में शामिल नहीं हो सके। इसका गम सिराज के शिकन पर साफ देखा गया। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसको लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने भी इस तेज गेंदबाज की सराहना की थी।
दौरे पर जाने से पहले पिता से बातचीत की थी
सिराज के पिता हैदराबाद में ऑटो चलाया करते थे। बेटे सिराज के क्रिकेट करियर को उन्होंने हमेशा प्रोत्साहन दिया। सीमित संसाधनों और कम कमाई के बीच भी बेटे के क्रिकेट को शौक को उन्होंने परवान पर चढ़ाया।
पिता के निधन पर सिराज ने कहा था, 'मेरा पिता हमेशा कहते थे, 'मेरे बेटे, देश का नाम रोशन करना और मैं ऐसा जरूर करूंगा। मैंने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले अपने पिता से आखिरी बार बातचीत की थी। मेरे पिता ने जो मुश्किलें सहन की, उसकी जानकारी मुझे थी। उन्होंने ऑटो रिक्शा चलाया ताकि मैं अपने क्रिकेट खेलने के अपने सपने को पूरा कर सकूं।'
बीसीसीआई बोर्ड ने चर्चा कर स्वदेश वापस लौटने का सिराज को प्रस्ताव दिया था, लेकिन सिराज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा ऑस्ट्रेलिया में रहने का ही फैसला किया। बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ‘भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को खो दिया। बीसीसीआई ने सिराज के साथ बात की और उन्हें स्वदेश जाकर दुख के समय में अपने परिवार के साथ रहने का प्रस्ताव दिया।’
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, ‘तेज गेंदबाज सिराज ने टीम के साथ रहने का फैसला किया है। बीसीसीआई उनका दुख समझती है और इस मुश्किल दौर में उनका साथ देगी।’ साथ ही बीसीसीआई ने मीडिया से कहा था कि वह इस मुश्किल समय में सिराज की निजता का सम्मान करें।
सौरव गांगुली ने भी सिराज की सराहना की थी
बीसीसीआई के प्रमुख और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सिराज के पिता के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है और मजबूत मानसिकता दिखाने के लिए हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज की सराहना की थी। गांगुली ने ट्वीट कर कहा था, ‘मोहम्मद सिराज को इस परिस्थिति का सामना करने के लिए मजबूती मिले। मैं इस दौरे पर उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं जबरदस्त जीवटता।’