के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति से नरसिम्हा राव पर डाक टिकट जारी करने का किया अनुरोध

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया है। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार नरसिम्हा राव की स्मृति में एक स्मारक डाक टिकट लाने की योजना बना रही है।
सीएम केसीआर ने पत्र में लिखा, "क्या मैं इस मोहर को जारी करने में आपकी सहमति के लिए आपसे अनुरोध कर सकता हूं, बेहतर हो कि हैदराबाद में दक्षिण भारत के अपने दौरे के दौरान ऐसा करें, यह दिवंगत नेता पी.वी. नरसिम्हा राव के प्रति एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
Informed that the State Govt. is celebrating birth centenary of Sri PV Narasimha Rao who as the Prime Minister initiated pioneering economic reforms and made substantial contribution to HR Development, International Relations, Rural Development, S&T, Arts, Culture and Literature.
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) November 20, 2020
चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रपति को इस बात की सूचना दी कि उनका राज्य नरसिम्हा राव की जन्म शताब्दी वर्ष का पालन कर रहा है, जो कि 28 जून, 1921 को तेलंगाना के करीमनगर जिले में बसे वंगारा गांव में पैदा हुए थे।