हैदराबाद में बोंदिली राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर मनाया बलिदान दिवस

एसोसिएशन ने सामाजिक उत्थान के लिए सहयोग देने को कहा
हैदराबाद : बोंदिली राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन (Bondili Rajput Welfare Association) ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का बलिदान दिवस (Balidan Diwas) मनाया। तेरास (TRS) के नेता और महेश बैंक (Mahesh Bank) के नवनिर्वाचित निदेशक गोविंद ने नारायण राठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। साथ ही एसोसिएशन के चेयरमैन, ट्रस्टी, क्षत्रिय राजपूत ट्रस्टी और महाराणा प्रताप बैंक के निदेशक ठाकुर नरेंदर सिंह बिसेन ने सम्माननीय अतिथि के रूप उपस्थित थे।
विशेष अतिथि के रूप में डॉ मोहन गुप्ता थे और बोंदिली राजपुत वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद-भारत के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ठाकुर रामेश्वर सिंह बैस की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच पर उपस्थित मान्यवरों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति की पूजा-अर्चना की। मूर्ति का अभिषेक कर पुष्पमाला अर्पित की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि महाराणा प्रताप के पद चिह्नों पर चलते हुए देश, धर्म और समाज के उत्थान में सामाजिक संगठनों को सहयोग दें।
इसे भी पढ़ें :
बोंदिली राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया महाराणा प्रताप सिंह का ‘बलिदान दिवस’
महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती पर हैदराबाद में भव्य कार्यक्रम
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह बिसेन, रामेश्वर सिंह बैस, ठाकुर कमल सिंह, कुंदन सिंह चौहान, उमेश सिंह, सतीश सिंह चंदेल, गोपाल सिंह, रघुनंदन सिंह, शैलैंद्र सिंह, गणेश सिंह, दिलीप देवी सिंह बजरंग सिंह, विश्वजीत सिंह राजपूत, सुमीत राठी, माधवी ठाकुर, जसवीर सिंह चौहान, हंसराज सिंह, मनोज देवी सिंह, विजय दिनेश सिंह, इंदर सिंह शामिल थे।