इंस्पेक्टर के बैंक लॉकर से एसीबी ने बरामद किए 34 लाख रुपये नकद और 9 लाख के गहने

इंस्पेक्टर के बैंक लॉकर से लाखों की नकदी बरामद
इंस्पेक्टर की पत्नी के बैंक लॉकर से लाखों के गहने जब्त
हैदराबाद : एसीबी (ACB) के अधिकारियों ने हैदराबाद (Hyderabad) में एक पुलिस इंस्पेक्टर के बैंक लॉकर से 44 लाख की संपत्ति बरामद की। इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी के बैंक लॉकर से लाखों रुपये की नकदी और गहनों के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये।
बताया गया कि तेलंगाना (Telangana) में पुलिस इंस्पेक्टर इंदुर जगदीश और उनकी पत्नी के बैंक लॉकर से एसीबी के अधिकारियों ने 34, 40, 200 रुपये नकद, 9,12, 800 रुपये के सोने के जेवरात, 1, 020 रुपये के चांदी का गहने और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये।
Hyderabad, Telangana: Rs 34,40,200 cash, gold jewellery worth Rs 9,12,800, silver jewellery worth Rs 1020 & property documents seized from a bank locker belonging to Police Inspector Indur Jagdish & his wife, in connection with a Prevention of Corruption Act case against him. pic.twitter.com/E0D3zAxDUw
— ANI (@ANI) November 25, 2020
इसे भी पढ़ें :
CMRF के नकली चेक मामले की जांच करेगी एसीबी, तीनों राज्यों में जाएगी जांच टीमें
ईएसआई मेडिकल घोटाले में 12 और गिरफ्तार : एसीबी
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की पुलिस ने जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज किया।